हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में झमाझम बरसे बादल, किसानों-बागवानों ने ली राहत की सांस - rainfall in himachal

काफी समय बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम में बदलाव होने से बागवानों और किसानों ने भी राहत की सांस ली है. किसानों ने बारिश से सब्जियों के अच्छे उत्पादन होने की आशंका जताई है.

heavy rainfall in theog
ठियोग में हुई बारिश

By

Published : Jun 24, 2020, 1:47 PM IST

शिमला/ठियोग: हिमाचल में पिछले काफी समय से बेतहाशा गर्मी पड़ रही थी. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के बाद प्री-मॉनसून ने दस्तक दे दी है. ठियोग समेत नारकंडा और कुफरी में दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छा गए. वहीं, अचानक झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया.

वीडियो.

बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. काफी समय बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम में बदलाव होने से बागवानों और किसानों ने भी राहत की सांस ली है. किसानों ने बारिश से सब्जियों के अच्छे उत्पादन होने की आशंका जताई है.

बारिश बागवानों के लिए भी संजीवनी बनकर आई है. सेब के बगीचों में हुई बारिश से सेब के आकार में बड़ा होगा. मौसम विभाग की माने तो दो से तीन दिनों में प्रदेश में मॉनसून दस्तक देगा, जिसका किसानों और बागवानों को बहुत फायदा मिलेगा.

बता दें कि हिमाचल में मॉनसून 28 जून तक दस्तक दे सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते साल के मुकाबले इस बार मॉनसून तीन से चार दिन पहले हिमाचल पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:निजी काम में प्रयोग हो रहा था सरकारी सीमेंट, पुलिस ने बरामद किए 64 बैग

ABOUT THE AUTHOR

...view details