शिमलाःराजधानी शिमला में मौसम ने वीरवार को अचानक करवट बदली. सुबह जहां धूप खिली हुई थी, वहीं 11 बजे के बाद आसमान में अचानक बादल उमड़ आए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. अचानक हुई बारिश से लोग इधर-उधर भागते नजर आए.
करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई. मौसम विभाग की ओर से शिमला, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन में दोपहर 2:30 बजे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 29 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.