हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में जम कर बरसे बादल, धुंध के आगोश में समाई पहाड़ों की रानी - मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह

बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरवाट दर्ज की गई है. साथ ही, ठंड में भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग की ओर से शानिवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था. शिमला के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई.

ridge ground shimla
रिज मैदान

By

Published : May 30, 2020, 8:30 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार को जम कर बारिश हुई. सुबह जहां आसमान बिल्कुल साफ थे. वहीं, दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और जम कर बारिश हुई. बारिश के बाद पहाड़ों की रानी शिमला धुंध के आगोश में समा गई.

बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ठंड में भी कफी ज्यादा इजाफा हुआ है. मौसम विभाग की ओर से शानिवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था. शिमला के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिससे तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है. प्रदेश में रविवार को भी कई हिस्सों ने भारी बारिश होने की संभवना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार जून तक मौसम खराब बना रहेगा. शनिवार को राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई थी. इसी के चलते प्रदेश सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, ठंड में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.

बता दें कि बीते तीन दिनों से शिमला सहित कई हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि हो रही है, जिससे बागवानों को नुकसान हो रहा है. ओलावृष्टि से कुछ हिस्सों में सेब की फसल तबाह हो गई है. मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के चलने से जगह- जगह पेड़ भी गिरे है. आगामी दो दिन भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details