हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत, तापमान में आई गिरावट

मंगलवार को सुबह से मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और करीब डेढ़ बजे से अचानक झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 3 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा.

rampur market
रामपुर बाजार

By

Published : May 26, 2020, 6:20 PM IST

Updated : May 27, 2020, 11:26 AM IST

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं. कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों ने बारिश होने से राहत की सांस ली है. वहीं, रामपुर बाजार व आसपास के क्षेत्रों में अचानक झमाझम हुई बारिश में कई बच्चों ने भीगने का आनंद भी लिया.

दोपहर बाद से रामपुर में रुक-रुक कर बारिश होने का दौर शुरू हुआ. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिनों उत्तर भारत के मैदानों इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने पहाड़ों पर भी लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे. हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को कई स्थानों पर गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले थे. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. गर्मी बढ़ने से लोग परेशान नजर आ रहे थे.

वीडियो

वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने के असार जताए थे. मंगलवार को दोपहर बाद बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जबकि 28 से 30 मई तक अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

बता दें कि रामपुर में मंगलवार को सुबह से मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और करीब डेढ़ बजे से अचानक झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 3 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा.

Last Updated : May 27, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details