हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मॉनसून की दस्तक, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट - monsoon news

प्रदेश में मानूसन ने दस्तक दे दी है और कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. प्रदेशभर में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है. आगामी दिनों में मौसम खराब बना रहेगा

rainfall in himachal
हिमाचल में मानूसन की दस्तक

By

Published : Jun 24, 2020, 2:34 PM IST

शिमला: हिमाचल में मानूसन ने दस्तक दे दी है. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की पहली बारिश शुरू हो गई है. सुबह से राजधानी समेत कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए थे. दोपहर 12 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया.

वीडियो.

मानसून के दस्तक देते ही प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के छह जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़ बाकी अन्य जिलों में भी बारिश व आंधी के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, 25 जून को भी कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 27 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद कम बारिश होगी. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में मानूसन ने दस्तक दे दी है और कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. प्रदेशभर में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है. आगामी दिनों में मौसम खराब बना रहेगा. प्रदेश में 27 जून के बाद बारिश का दौर कम होगा. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, बारिश किसानों और बागवानों के लिए भी संजीवनी बनकर बरसेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details