हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन होगी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट - Manmohan Singh, Director of Meteorological Department

हिमाचल प्रदेश में 4 से 7 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. पांच मार्च को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है.

heavy rainfall and snowfall
हिमाचल में इस दिन होगी बारिश और बर्फबारी

By

Published : Mar 2, 2020, 9:38 PM IST

शिमला: हिमाचल में फिलहाल लोगों को बारिश और बर्फबारी से राहत नही मिलने वाली है. प्रदेश में 4 से 7 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. पांच मार्च को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा 6 मार्च को कांगड़ा, चंबा, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतवानी जारी की गई है.

वीडियो.

बता दें कि सोमवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहा. राजधानी में धूप खिलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी में 5.7 तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि केलांग में माइनस 6.8 और मनाली में माईनस 0.4 तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है. प्रदेश में 4 मार्च से फिर मौसम करवट बदलेगा. 5 और 6 मार्च को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं:PM मोदी से मिलकर वापस नाहन लौटे किसान दीपक पंवार, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details