शिमला में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला में बीती रात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कही पेड़ गिरने से यातायात ठप है तो, कही मलबा गिरने से गाड़ियां दब गई है. एडवांस स्टडीज से समरहिल को जाने वाले रास्ते पर आईटीआई के पास पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है, जिससे यातायात प्रभावित है.
शिमला के संजौली में डिंगु बावड़ी के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर मलबा गिरने से 5 गाड़ियां दब गई. ढली टनल के साथ बन रही टनल का मलबा नीचे की तरफ आने से यह घटना हुई है. भारी बारिश का असर शिमला शहर में देखने को मिला है. देर रात हुई भारी बारिश से जगह-जगह मलबा इकट्ठा हो गया है. जिसके कारण कई जगहों पर यातायात ठप है.
मलबे की चपेट में आई गाड़ियां गौरतलब है कि शिमला में जब भी भारी बारिश होती है तो पेड़ गिरना, मालबा आना और यातायात प्रभावित होना आम बात सी हो गई है. बीते साल भी भारी बारिश के कारण ढली में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी. वही, शिमला से सुन्नी जा रहे हैं एक पर्यटक की गाड़ी पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वही कुफरी में भी बारिश के कारण ही पहाड़ी से पत्थर गिरने से व्यक्ति की मौत हुई थी.
इस साल अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है और परेशानियां आनी शुरू हो गई है. बारिश के कारण बिजली की आंख में मिचोली भी शुरू हो चुकी है. उपनगर संजौली में बीच-बीच में पावर कट हो रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:किन्नौर में सतलुज का जलस्तर बढ़ा, जल विद्युत परियोजना का बांध निर्माण बाधित, कार्य स्थल को नुकसान