शिमला:हिमाचल में मानसन की बारिश कहर बनकर बरस रही है. राजधानी शिमला में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. शहर में जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. विकासनगर में जहां लैंडस्लाइड के चलते सड़क पूरी तरह से धंस गई. वही, हिमलैंड में भी आज सुबह भारी-भरकम मलबा सड़क पर आ गया, जिसके चलते यातायात ठप हो गया है.
छोटा शिमला विकासनगर के लिए वाहनो की आवाजाही बंद हो गई. वही, लैंडस्लाइड से भवन को भी खतरा हो गया है. मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. छोटा शिमला संजौली के लिए वाहन लक्कड़ बाजार हो कर जा रहे हैं. जबकि विकासनगर के लिए टूटीकंडी से होकर जाना पड़ रहा है. इसके अलावा पुलिस लाइन में पुलिस बैरक पर पेड़ आ गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ है. जब यह पेड़ गिरा उस समय बैरक के अंदर पुलिस के 10 जवान आराम कर रहे थे. गनीमत यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है. पेड़ की टहनियां अंदर तक आ गई थी.