शिमला: इस मानसून सीजन में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश और बाढ़ से हिमाचल प्रदेश में अब तक 8 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. साथ ही अब तक 346 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, एक बार फिर से हिमाचल पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 अगस्त और 24 अगस्त को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विभाग ने लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की भी आशंका जताई है. वहीं, 8 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश एक बार फिर तबाही मचा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 जिलों में भारी बारिश का को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की घटनाएं होने का अंदेशा जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी और एहतियात बरतने की अपील की है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसको लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. सिरमौर, शिमला सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में येला अलर्ट जारी किया गया है.