हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मूसलाधार बारिश का कहर, 3 NH समेत 84 सड़कें बंद, उफान पर नदी-नाले - 133 roads in mandi

हिमाचल में भारी बारिश का कहर, तीन एनएच समेत 184 सड़के अवरुद्ध, आगमी दो दिन तक भारी बारिश की चैतावनी.

हिमाचल में भारी बारिश का कहर

By

Published : Jul 30, 2019, 10:18 PM IST

शिमला: हिमाचल में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश में मंगलवार को जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश में भूस्खलन से तीन नेशनल हाइवे समेत 184 सड़के बंद हो गई है.

बारिश ने सबसे ज्यादा मंडी जोन में कहर बरसाया है. मंडी जोन में 133 सड़के बंद हो गई हैं. शिमला जोन में 19 और कांगड़ा जोन में 28 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. लोकनिर्माण विभाग द्वारा कई सड़कें खोल दी गई हैं, लेकिन कुछ सड़कें अभी भी बंद हैं. सड़कों में आवाजाही शुरू करने के लिए लोकनिर्माण विभाग मशीनरी की मदद ले रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान लोग अहतियात बरतें और नदी-नालों के किनारों से दूर रहे.
बता दें कि हिमाचल में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details