हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Cloud Burst: रोहड़ू में बादल फटा, दादा दादी और 8 साल का पोता लापता, राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस - Cloud Burst in Himachal

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ की तबाही जारी है. प्रदेश में 27 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ रही हैं. रोहड़ू में भी एक ढाबा मलबे में दब गया है. (Himachal Floods) (Shimla Floods )

Cloud Burst in Shimla.
शिमला के रोहड़ू में फ्लैश फ्लड.

By

Published : Jul 22, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 2:52 PM IST

रोहड़ू के लैला गांव में फटा बादल.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड का दौर जारी है. प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो रही है. जिससे जगह-जगह बाढ़ और लैंडस्लाइड के हालात बने हुए हैं. प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने की खबरें भी सामने आई हैं. जिससे जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है.

लैला गांव में बादल फटने से तबाही.

रोहड़ू में फटा बादल: रोहड़ू के लैला गांव में शनिवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आई हैं. बताया जा रहा है कि 3 लोग भी लापता हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 3 बजे तेज बारिश के कारण लैला खड्ड में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ के कारण कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है और कई गाड़ियां इस बाढ़ में बह गई हैं.

रोहड़ू के लैला में फटा बादल.

लैला खड्ड में आया फ्लैश फ्लड:बाढ़ की चपेट में आया ढाबा, परिवार के 3 लोग लापता-छौहरा विकास खंड की डिसवाणी पंचायत के इस गांव में रोशन लाल अपनी पत्नी के साथ एक ढाबा चलाते थे. शनिवार को उनका पोता कार्तिक भी साथ में था. भारी बारिश के बाद लैला खड्ड में आई बाढ़ में ढाबा भी बह गया. जिसके बाद से तीनों लोग लापता है. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है.

लैला खड्ड में आया फ्लैश फ्लड.

मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी: गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा बीते दिन ही चंबा, कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की गई थी. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. बीती रात से ही हिमाचल के कई इलाकों में बारिश हो रही है.

ये भी पढे़ं:Himachal Weather Update: हिमाचल में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 22, 2023, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details