आनी/कुल्लू:जिलेके आनी उपमंडल में बुच्छैर पंचायत के खादवी गांव में शनिवार की सुबह बादल फटने से बारी तबाही हुई है. भारी बारिश के चलते यहां पहाड़ी से मलबा आ गया है, जिसने गांव और इसके साथ की लगती जमीन बर्बाद कर दिया. मलबे में घर के साथ खड़े दो वाहन भी बह गए हैं और इसके साथ ही सेब के पेड़ के साथ-साथ जमीन भी बह गई है.
जानकारी के अनुसार इस मलबे में राकेश कुमार की दो गाड़ियां बह गई है. जबकि, पहाड़ी से आए हुए मलबे की चपेट में काफी लोगों को जमीन और सेब के बागीचों को नुकसान पहुंचा है. बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं.
बादल फटने के इलाके में आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए खुद तहसीलदार आनी दलीप शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्हाेंने बताया कि नुकसान का आंकलन करने के बाद प्रभावितों कोराहत प्रदान की जाएगी. बहरहाल, राजस्व विभाग की टीम बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर रही है. जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी.