हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: हिमाचल में 2 दिन तक बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी - मौसम विभाग शिमला

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल लोगों को बारिश और ओलावृष्टि से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग शिमला ने आने वाले दो दिन तक हिमाचल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में सुबह जहां धूप खिली हुई थी वहीं, दोहपर बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है. जिससे गर्मी के मौसम में भी ठंड का एहसास हो रहा है.

shimla etv bharat
रिज मैदान शिमला

By

Published : Jun 4, 2020, 5:52 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल लोगों को बारिश और ओलावृष्टि से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग शिमला ने आने वाले दो दिन तक हिमाचल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, प्रदेश के ऊना, किन्नौर, लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है. गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हुई. राजधानी में सुबह जहां धूप खिली हुई थी वहीं, दोहपर बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते तापमान में भी गिरवाट आई है. जिससे गर्मी के मौसम में भी ठंड का एहसास हो रहा है.

शिमला में तापमान जहां 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया वहीं, ऊना में 37 डिग्री, सुंदरनगर 31.8, डलहौजी में 17 डिग्री, केलांग में 17.3 और हमीरपुर 30.8 जबकि सोलन 28 , नाहन 29 , कांगड़ा में 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

रिज मैदान शिमला

मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आठ जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा और आगामी दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान हिमाचल के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, बीते दिनों में हुई बारिश के चलते तापमान में काफी गिरवाट आई है और ऊपरी हिस्सों में आठ डिग्री तक तापमान कम हुआ है.

पढ़ें:लॉकडाउन बन गया वरदान, कइयों ने की नशे से तौबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details