शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोगो की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली है. प्रदेश में बीते 4 दिन मौसम साफ रहने के बाद अब फिर से बारिश कहर बरसा सकती है. 19 अगस्त यानी आज से प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. विभाग की ओर से 19, 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश की आशंका जताई है. 21 अगस्त को भारी बारिश की आशंका 10 जिलों में जताई गई है. यही नहीं इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने और लैंडस्लाइड की आशंका भी जताई गई है. अलावा आगामी चौबीस घंटों के दौरान शिमला, सिरमौर और चंबा जिला में फ्लैश फ्लड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
शनिवार को शिमला सहित प्रदेश भर में सुबह मौसम साफ बना हुआ था, लेकिन दोपहर बाद फिर से आसमान में बदल उमड़ आए हैं और आज भी प्रदेश के कई समय बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है. मौसम वैज्ञानिक बुई लाल का कहना है कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है. 19 अगस्त से प्रदेश में फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. प्रदेश में 21 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. नदी नालों के उफान पर रहने की भी आशंका है. इसके अलावा फ्लैश लाइट को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है.
बता दे इस साल मानसून ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. अब तक प्रदेश में 10,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. जबकि 330 से ज्यादा लोगों की मौत 24 जून से लेकर अब तक हो चुकी है. ऐसे में आने वाले दिनों में फिर से भारी बारिश होने से प्रदेश में नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:Shimla Shiv Temple Landslide: छठे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, हादसे में अब तक 16 शव बरामद