शिमलाः मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला और सोलन में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी - Heavy rain Alert
मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
इसके अलावा रविवार से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से सड़कें यातायात के लिए ठप हैं. सबसे अधिक सड़कें मंडी जोन में प्रभावित हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को बहाल करने के लिए प्रयासरत है.
सबसे अधिक बारिश भी मंडी जिले में दर्ज की गई है. मंडी में 70 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, ऊना में 64, सुंदरनगर में 34.9, शिमला में 13, नाहन मे 7.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा बारिश की वजह से प्रदेश सरकार को अब तक 360 करोड़ का नुकसान हो चुका है.