शिमला:प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और दिल्ली में लगे लॉकडॉउन का असर एचआरटीसी पर पड़ने लगा है. हालात ऐसे हैं कि एचआरटीसी की बसों में 15 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर रही हैं. दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली बसें खाली दौड़ रही हैं.
दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए नहीं मिल रही सवारियां
बता दें कि आमौतर पर दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली बसों की एडवांस में बुकिंग हो जाती थी और कोई भी सीट खाली नही रहती थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोग लंबी यात्राओं पर जाने से बचने लगे हैं. दिल्ली के लिए शिमला से लगभग 11 वॉल्वो बसें चलती हैं. बीते साल कोरोना काल के बाद जनवरी में ही एचआरटीसी ने अपनी वॉल्वो बस शुरू की थी. कोरोना मामले बढ़ने से अब एक बार फिर एचआरटीसी को दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए सवारी नहीं मिल रही है.