शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. राजधानी शिमला में भी बीते 26 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने के खबरें आ रही हैं. वहीं, रविवार सुबह ही शिमला के दुधली में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ और सड़क पर पार्क तीन गाड़ियां चपेट में आ गई. जिसके चलते गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ियों पर मलबा और पेड़ गिरे हैं. सड़क पर भारी मलबा और पेड़ आने से यातायात ठप हो गया है. लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाड़ी के मालिक व स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय पेश आया. लैंडस्लाइड में सड़क के किनारे पार्क की गई 3 गाड़ियां दब गई हैं. दबी हुई गाड़ियों को निकालने के लिए जेसीबी व क्रेन मौके पर है. बताया कि लैंडस्लाइड होने से यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है.
विकासनगर में भवनों पर गिरे पेड़, 15 परिवार बेघर:वहीं, विकासनगर में फिर से हाउसिंग कॉलोनी में पेड़ छत पर आ गिरे. जिसके चलते भवन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. पेड़ गिरने के चलते भवन में रह रहे करीब 15 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे और साथ में खतरा बने पेड़ों को मौके पर ही कटवा दिया गया. इसके अलावा महापौर अधिकारियों के साथ शिमला शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे. महापौर ने हिमलैंड टूटीकंडी पुलिस लाइन कसुम्पटी छोटा शिमला में भी लैंडस्लाइड ओर पेड़ गिरने के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए.