हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के दुधली में भारी लैंडस्लाइड, तीन गाड़ियां दबीं, सड़क पर गिरे पेड़, यातायात ठप - landslide in shimla

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दुधली में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. भूस्खलन की चपेट में 3 गाड़ियां भी आ गई हैं. गनीमत ये रही कि... पढ़ें पूरी खबर... (Heavy landslide in Dudhli Shimla).

Heavy landslide in Dudhli Shimla
शिमला के दुधली में भारी लैंडस्लाइड

By

Published : Aug 13, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 5:43 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. राजधानी शिमला में भी बीते 26 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने के खबरें आ रही हैं. वहीं, रविवार सुबह ही शिमला के दुधली में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ और सड़क पर पार्क तीन गाड़ियां चपेट में आ गई. जिसके चलते गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ियों पर मलबा और पेड़ गिरे हैं. सड़क पर भारी मलबा और पेड़ आने से यातायात ठप हो गया है. लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाड़ी के मालिक व स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय पेश आया. लैंडस्लाइड में सड़क के किनारे पार्क की गई 3 गाड़ियां दब गई हैं. दबी हुई गाड़ियों को निकालने के लिए जेसीबी व क्रेन मौके पर है. बताया कि लैंडस्लाइड होने से यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है.

विकासनगर में भवनों पर गिरे पेड़, 15 परिवार बेघर:वहीं, विकासनगर में फिर से हाउसिंग कॉलोनी में पेड़ छत पर आ गिरे. जिसके चलते भवन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. पेड़ गिरने के चलते भवन में रह रहे करीब 15 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे और साथ में खतरा बने पेड़ों को मौके पर ही कटवा दिया गया. इसके अलावा महापौर अधिकारियों के साथ शिमला शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे. महापौर ने हिमलैंड टूटीकंडी पुलिस लाइन कसुम्पटी छोटा शिमला में भी लैंडस्लाइड ओर पेड़ गिरने के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए.

गाड़ी पर गिरा पेड़.

महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि विकासनगर में भवन पर पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है और भवन के अंदर छत के टूटने से भवन के अंदर भी काफी ज्यादा पानी आ गया है. जिसे यहां पर 10 से 15 के करीब परिवार यहां से शिफ्ट हो गए हैं और जो यहां पर पेड़ खतरा बने हुए थे उन्हें कटवा दिया गया है. इसके अलावा शहर भर में जहां-जहां पर भी नुकसान हुआ है वहां का जायजा लिया है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पटड़ीघाट में दरकी पहाड़ी, चार घर बहे, कई पशु भी आए चपेट में आए, लोगों की किया गया शिफ्ट

Last Updated : Aug 13, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details