हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः ओलावृष्टि से बागवानों को भारी नुकसान, DC ने जायजा लेने के दिए निर्देश - hailstorm in Shimla

शिमला में बुधवार रात को भारी ओलावृष्टि हुई है. जिससे सेब ओर नगदी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर उपायुक्त आदित्य नेगी ने कृषि और बागवानी विभाग को भी अपनी रिपोर्ट मांगी है ताकि बागवानों को राहत प्रदान की जा सके. साथ ही सरकार को भी नुकसान की रिपोर्ट भेजी जाएगी.

Hailstorms cause damage to gardeners in shimla
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 9:51 PM IST

शिमलाः जिला शिमला में बुधवार रात को हुई भारी ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. ऊपरी क्षेत्रों में जम कर ओलावृष्टि हुई है, जिससे सेब ओर नगदी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सेब के पौधों पर इस समय फ्लावरिंग हुई है, ऐसे में ओलावृष्टि के पेड़ों से फूल झड़ गए हैं. कुछ इलाकों में सेब के पौधों की टहनियां तक टूट गई हैं. हेलनेट भी पेड़ों को ओलों से नहीं बचा पाए हैं. इसके अलावा नकदी फसलें भी तबाह हो गई हैं. वहीं, जिला उपायुक्त ने कृषि और बागवानी अधिकारियों को नुकसान का जायजा लेने का निर्देश दिए हैं और इसकी रिपोर्ट बनाकर देने को कहा गया है ताकि बागवानों को नुकसान की भरपाई की जा सके.

कृषि और बागवानी विभाग से नुकसान की मांगी रिपोर्ट

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि बीते 2 दिनों से शिमला और ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. बुधवार रात ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है. जिला में कितना नुकसान हुआ है इसकी कृषि और बागवानी विभाग को भी अपनी रिपोर्ट मांगी है ताकि बागवानों को राहत प्रदान की जा सके. साथ ही सरकार को भी नुकसान की रिपोर्ट भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला में हुई बारिश से पानी की कमी भी आने वाले समय में दूर हो जाएगी बारिश ना होने से जिला के कई क्षेत्रों में पानी का संकट पैदा हो गया था.

वीडियो.

तापमान में आई गिरावट

बता दें शिमला जिला में 2 दिनों से जमकर बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. वीरवार को भी शिमला में दिनभर बूंदाबांदी होती रही और ओलावृष्टि भी हुई है जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से होने से बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी ओर जिला में पानी के संकट से लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:आग की भेंट चढ़ रहे हिमाचल के जंगल, कैबिनेट से हेलिकॉप्टर के लिए अप्रूवल का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details