रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने से किसानों व बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. भारी बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
ननखड़ी क्षेत्र के भमड़ोंली गांव के धर्मपाल शर्मा ने बताया कि वीरवार को पूरे क्षेत्र में भयानक ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि के दौरान पूरे क्षेत्र में धुंध सी छा गई और तूफान भी चलने लगा. इसके बाद शुरू हुई भारी ओलावृष्टि ने सेब और चेरी की फसल के साथ अन्य गुटलीदार फलों को भी तबाह कर दिया.