हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में भारी ओलावृष्टि से बागवानों को झटका, फसलों को भारी नुकसान - Heavy damage to crops in Rampur

वीरवार को पूरे क्षेत्र में भयानक ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि के दौरान पूरे क्षेत्र में धुंध सी छा गई और तूफान चलने लगा. इसके बाद शुरू हुई भारी ओलावृष्टि ने सेब और चेरी की फसल के साथ अन्य गुटलीदार फलों को भी तबाह कर दिया.

Heavy damage to crops in Rampur
रामपुर में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

By

Published : Apr 30, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 8:23 PM IST

रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने से किसानों व बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. भारी बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ननखड़ी क्षेत्र के भमड़ोंली गांव के धर्मपाल शर्मा ने बताया कि वीरवार को पूरे क्षेत्र में भयानक ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि के दौरान पूरे क्षेत्र में धुंध सी छा गई और तूफान भी चलने लगा. इसके बाद शुरू हुई भारी ओलावृष्टि ने सेब और चेरी की फसल के साथ अन्य गुटलीदार फलों को भी तबाह कर दिया.

धर्मपाल शर्मा ने कहा कि ओलों के कारण चेरी को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण चेरी अब खाने योग्य भी नहीं रही. यह ओलावृष्टि बगलती, गाहण, खोलीघाट में हुई है.

ये भी पढ़ें:कालका-शिमला ट्रेन बंद होने से रेलवे को नुकसान, कुलियों की रोजी रोटी छिनी

Last Updated : Apr 30, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details