शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश भर में जम कर बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. शनिवार को दोहपर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रो में ओलों ने जम कर कहर बरसाया, जिससे सेब सहित मटर, फूलगोभी फ्रास बीन जैसी सब्जियों की फसलों और स्टोन फ्रूट को भारी नुकसान हुआ है.
बारिश और ओलावृष्टि के कारण सेब के फूल पत्तियों समेत जमीन पर गिर गए. साथ ही प्लम, आड़ू, चेरी, बादाम आदि स्टोन फ्रूट भी पूरी तरह तबाह हो गए.
जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. इसके चलते कई क्षेत्र पूरी तरह ओलों से सफेद नजर आए. वहीं, अप्रैल महीने में हुई इस ओलावृष्टि ने बागवानों की कमर तोड़ दी है. इस बार हुई बर्फबारी से बागवानों को अच्छी सेब की फसल की उम्मीद जगी थी, लेकिन फ्लॉवरिंग के समय में ओलों ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.