शिमला:प्रदेश में मानसून से जानमाल को भारी क्षति हो रही है. सड़कों, पुलों और पानी की परियोजनाओं के साथ ही निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंच रहा है. अभी तक बरसात प्रदेश में ₹5200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान कर चुकी है. भारी बारिश में अब तक 155 लोगों की मौत भी हुई है. करीब 5860 परिवार बेघर हो गए हैं. प्रदेश में मानसून में इस बार जानमाल को भारी नुकसान हुआ है. बारिश में सड़कों, पानी की परियोजनाओं, निजी संपत्तियों को करीब ₹5268 करोड़ की क्षति पहुंची है. इसमें लोक निर्माण विभाग को 1666 करोड़ की क्षति हुई है.
प्रदेश में 696 सड़कें अभी भी बंद:बता दें, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है. दो दर्जन पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि करीब एक दर्जन पुल बारिश से बाढ़ में बह गए. वहीं प्रदेश में अभी भी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों के बंद होने का सिलसिला भी जारी है. प्रदेश में 696 सड़कें भी बंद पड़ी हैं, जिनमें 422 सड़कें लोक निर्माण विभाग शिमला के तहत बंद हैं, जबकि 196 सड़कें मंडी जोन और 65 सड़कें कांगड़ा जोन और 9 सड़कें हमीरपुर जोन के तहत बंद हैं. लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ट्रकों, टिप्परों सहित 1054 मशीनें लगाई गई हैं.