शिमला:कोरोना महामारी के दौर में बिना मास्क सार्वजनिक स्थलों पर निकलना हिमाचल में भारी पड़ रहा है. राज्य पुलिस कोरोना महामारी के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखा रही है. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं. हिमाचल पुलिस अब तक 17 महीने में बिना मास्क सार्वजनिक स्थलों पर निकलने वाले 88,095 लोगों का चालान कर 4,98,88,500 का जुर्माना वसूल चुकी है.
कोविड नियमों का उल्लंघन करने में ऊना के लोग नंबर वन और कांगड़ा के लोग दूसरे नंबर पर हैं. सूबे का लाहौल-स्पीति एकमात्र जिला रहा जहां बिना मास्क के अब तक कम ही चालान हुए हैं. ऊना जिले में पुलिस ने 17 महीने में सर्वाधिक 12,875 लोगों के चालान काटकर 44,14,650 रुपए वसूले हैं. कांगड़ा जिले में पुलिस ने 12,821 लोगों के चालान काटकर 57,25,200 रुपए वसूले हैं. इसके अलावा मंडी जिले में मास्क न पहनने पर 5,951 लोगों के चालान हुए और पुलिस ने 38,65,700 रुपए का जुर्माना ठोका.
सोलन की बीबीएन पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 8,391 लोगों के चालान से 55,90,600 रुपए जुर्माना वसूला. सिरमौर में बिना मास्क पहने 6,021 लोगों के चालान कर पुलिस ने 36,44,300 रुपए जुर्माना किया. इसी तरह हमीरपुर में 7,314 लोगों के चालान हुए जिससे 31,41,100 रुपए का जुर्माना किया गया.