शिमला: राजधानी में पानी के भारी भरकम बिलों को लेकर लोग परेशान हैं. जल निगम शहर की जनता को लाखों के बिल थमा रहा है. शहर के लोगों के साथ-साथ नगर निगम की महापौर को भी जल प्रबधंन निगम की तरफ से 18 हजार का बिल थमा दिया गया. नगर निगम महापौर को जहां पहले 17 सौ का पानी का बिल आता था, वहीं इस बार 18 हजार का बिल आया है.
बता दें कि शिमला महापौर सत्या कौंडल ने जल प्रबधन निगम पर गलत बिल आवंटित करने के आरोप लगाए है और सरकार से पानी के वितरण का जिम्मा नगर निगम को दोबारा सौंपने की मांग की है. सत्या कौंडल का कहना है कि शहर में लोगों के बिल काफी ज्यादा आ रहे हैं. शहर के कई लोगों को सात लाख के बिल आ गए हैं. जल प्रबंधन नगर निगम के अधीन न होने के चलते पानी के बिलों की समस्या को लेकर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. सत्या कौंडल ने बताया कि जल निगम ने आउटसोर्स पर जो कर्मी रखे है, उन्हें जानकरी नही है. जिसके चलते लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है.