शिमलाः कोरोना से बचने के लिए अब हिमाचल सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब प्रदेश भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वाथ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है.
इस दौरान कोरोना के लक्षण के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. इस बीमारी को लेकर ये टीम हर घर के लोगों का ब्यौरा भी ले रही है.
जिसमें परिवार के हर सदस्य का पिछले एक महीने का आने-जाने का ब्यौरा लिया जा रहा है और साथ ही अगर कोई पिछले कुछ दिनों में दूसरे राज्यों से आए हैं, तो उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर उन्हें घर मे रहने की हिदायत दी जा रही है.