हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

250 से अधिक रैपिड टेस्ट करने वाले हेल्थ सब सेंटर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि - shimla latest news

हिमाचल प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. जिसके तहत 250 से अधिक टेस्ट करने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को अधिकतम 11500 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग में उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
concept image

By

Published : Jun 1, 2021, 10:05 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. जिसके तहत 250 से अधिक टेस्ट करने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को अधिकतम 11500 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार यह राशि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, एमपीडब्लयू और आशा कार्यकर्ताओं में बांटी जाएगी. इस प्रोत्साहन को प्राप्त करने के बाद हेल्थ वेलनेस सेंटर-स्वास्थ्य उप केंद्र या हेल्थ वेलनेस सेंटर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 सीसी पोर्टल पर प्रोत्साहन को सत्यापन के बाद कलेक्शन सेंटर के रूप में नामित किया जाएगा.

कार्य प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी

स्वास्थ्य उपकेंद्र के दल को कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग में उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में टेस्टिग बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया हैं. इसके अलावा टैली परामर्श की संख्या, ओपीडी में वृद्धि, दैनिक व मासिक रिपोर्टिग तथा डीवीडीएमएस पोर्टल के उपयोग को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए आधार बनाया जाएगा.

यह ऐसे दलों से अपने कार्य प्रदर्शन को बढ़ाकर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग तथा उपचार की रणनीति को सफल बनाने का आग्रह किया हैं.

ये भी पढ़ें-लड़की ने नग्न होकर की वीडियो कॉल, बहकावे में आकर व्यक्ति ने की गलत हरकतें, अब मिल रही धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details