हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 270 पद - स्टाफ नर्स के 270 पद

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का कहना है कि प्रदेश के अस्पतालों में नर्सों और डॉक्टरों की भर्ती लगातार की जा रही है. 270 स्टाफ नर्सों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों में नियुक्त किया गया है. इससे अस्पतालों में चल रही स्टाफ नर्सों की कमी काफी हद तक दूर होगी. इसके अलावा मेडिलक कॉलेज हमीरपुर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भी 50-50 नर्सों की भर्ती की जाएगी.

Health Minister spoke to ETV BHARAT.
ईटीवी भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री.

By

Published : Dec 5, 2019, 11:15 PM IST

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का कहना है कि प्रदेश के अस्पतालों में नर्सों और डॉक्टरों की भर्ती लगातार की जा रही है. अभी कुछ दिन पहले ही करीब 270 स्टाफ नर्सों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों में नियुक्त किया गया है. इससे अस्पतालों में चल रही स्टाफ नर्सों की कमी काफी हद तक दूर होगी.

इसके अलावा मेडिलक कॉलेज हमीरपुर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भी 50-50 नर्सों की भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से 270 और स्टाफ नर्सों की भर्ती की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

अगर सरकार की योजनाओं हिमकेयर और आयुषमान भारत का लाभ मरीजों को नहीं दिया जा रहा है और शरीर में लगने वाले इनप्लांटस बाहर से मंगवाए जा रहे हैं तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की शिकायतें और मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि ऑर्थो विभाग में डॉक्टर योजनाओं से लाभ नहीं दे रहे हैं बल्की बाहर से ही दवाइयां और सामान मंगवाते हैं इसकी जांच की जाएगी विभाग को आदेश जारी कर दिए गए हैं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details