हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों को आवास के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल - राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली

हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के 5126 लाभार्थियों को 141.53 करोड़ रुपये प्रदान किए गए. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने निगम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

Health Minister Dr. Dhaniram Shandil on Housing Loan for Divyang.
स्वास्थ्य मंत्री ने की हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित एवं विकास निगम बैठक की अध्यक्षता.

By

Published : May 31, 2023, 8:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अल्पसंख्यकों के कल्याण व उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित एवं विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के 5126 लाभार्थियों को 141.53 करोड़ रुपये प्रदान किए गए, जिनमें 1830 दिव्यांग और 3258 अल्पसंख्यक लाभार्थियों को स्वरोजगार और 35 अल्पसंख्यक व तीन दिव्यांग लाभार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्रदान किए गए.

दिव्यांगों को 50 लाख रुपये का ऋण: इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों को घरों के लिए 50 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली द्वारा जारी किया जाता है. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा 31 मार्च, 2023 तक 4 करोड़ 2 लाख रुपये का लाभांश अर्जित किया गया. इस बैठक में सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुधा देवी, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम प्रदीप ठाकुर, प्रबंधक सीएल शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

HP चिकित्सा सेवाएं निगम का लोगो तय: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवाएं निगम के निदेशक मंडल की बैठक की भी अध्यक्षता की. इस अवसर पर निगम के चिन्ह को स्वीकृति प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि निगम के सुचारू संचालन के लिए रिक्त पदों को भरने का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष लाया जाएगा. बैठक के दौरान निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

स्वरोजगार के तहत महिलाओं को ऋण:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने हिमाचल प्रदेश महिला विकास निगम के निदेशक मंडल की भी अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष में स्वरोजगार योजना के तहत 222 महिलाओं को 2.15 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए हैं. धनीराम शांडिल ने निगम की गतिविधियों के बारे जानकारी ली और निगम की उचित मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर निगम की प्रबंध निदेशक सोनाक्षी तोमर और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार ने घटाई हिमाचल की लोन लिमिट, सुक्खू सरकार की बढ़ी मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details