शिमला:हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल आज स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा आईजीएमसी शिमला में मरीजों को अब हिमकेयर और आयुष्मान भारत का लाभ उठाने के लिए अस्पताल के अलग-अलग जगह के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी का यह एक सराहनीय प्रयास है, जिससे लोगों को जल्द इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री ने आईजीएमसी शिमला में इमरजेंसी, ट्रामा, ऑपरेशन थिएटर और स्पेशल वार्ड में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में भी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला शहर का सबसे पुराना अस्पताल है और इसके पुराने भवन के जीर्णोद्धार के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके.उन्होंने दोनों अस्पताल प्रशासन को अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके.