हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Nursing Officer Vacancy In Himachal: एक ही जगह पर मिलेगी हिमकेयर और आयुष्मान भारत की सुविधा, प्रदेश में 700 नर्सिंग ऑफिसर की होगी बहाली: धनीराम शांडिल

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने आईजीएमसी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का दौरा किया. जहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश में 700 नर्सिंग ऑफिसर को भरने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Nursing Officer Vacancy In Himachal) (Dhaniram Shandil Visit IGMC Shimla).

Health Minister Dhaniram Shandil visited IGMC
मंत्री धनीराम शांडिल ने IGMC का किया दौरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 6:59 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल आज स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा आईजीएमसी शिमला में मरीजों को अब हिमकेयर और आयुष्मान भारत का लाभ उठाने के लिए अस्पताल के अलग-अलग जगह के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी का यह एक सराहनीय प्रयास है, जिससे लोगों को जल्द इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री ने आईजीएमसी शिमला में इमरजेंसी, ट्रामा, ऑपरेशन थिएटर और स्पेशल वार्ड में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में भी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला शहर का सबसे पुराना अस्पताल है और इसके पुराने भवन के जीर्णोद्धार के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके.उन्होंने दोनों अस्पताल प्रशासन को अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में आ रही विभिन्न समस्याओं को भी जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आज दोनों अस्पतालों में स्टाफ की कमी सामने आई है, जिसको पूर्ण करने के प्रयास किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश में 700 नर्सिंग ऑफिसर को भरने जा रही है. जिससे स्टाफ की कुछ कमी को पूर्ण किया जाएगा. इस दौरान दोनों अस्पतालों में स्वास्थ्य मंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर अवश्य रूप से विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:IGMC Shimla में एमआरआई मशीन खराब, सीटी स्कैन के लिए मिल रही लंबी डेट, निजी लैबों में महंगे जांच कराने को मजबूर

For All Latest Updates

TAGGED:

IGMC news

ABOUT THE AUTHOR

...view details