हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः काेराेना वैक्सीनेशन में तेजी लाने की तैयारी, अब रविवार को भी लगेगा टीका - अब रविवार को भी लगेगी वैक्सीन

जिला शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने सब सेंटरों में भी काेराेना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है. जिला स्वास्थ्य विभाग सेशन बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. अब रविवार काे भी वैक्सीन लगाई जाएगी. छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा सकता है.

Preparations to accelerate Carena Vaccination in Shimla
काेराेना वैक्सीनेशन में तेजी लाने की तैयारी

By

Published : Mar 25, 2021, 9:38 PM IST

शिमलाःजिला शिमला के स्वास्थ्य विभाग ने सब सेंटरों में भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है. जिला में 50 जगहों पर अब वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें शिमला के अलावा रोहड़ू, रामपुर, ठियोग, चौपाल, सुन्नी के कई सब सेंटरा में वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ेंःसिरमौर में बने होली के रंग हैं खास, आटे में फल-सब्जियों के रंगों का इस्तेमाल कर बन रहा गुलाल

रविवार काे भी लगेगी वैक्सीन

अब जिला स्वास्थ्य विभाग सेशन बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. अब रविवार को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें सीएचसी तक छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा सकता है. हालांकि अभी आईजीएमसी में दो जगह, डीडीयू और आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला में रविवार को भी वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन अब आगामी दिनों में विभाग सीएचसी लेवल तक रविवार को वैक्सीनेशन का कार्य करेगा. इससे विभाग का टारगेट पूरा किया जा सकेगा.

वीडियो.

वैक्सीनेशन में तेजी लाने की तैयारी

जिला में कोरोना वैक्सीनेशन में विभाग तेजी लाने की तैयारी में है. अभी जिला में 50 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन के सेशन चलाए जा रहे हैं. अब अप्रैल से इन्हें बढ़ाकर 75 कर दिया जाएगा. इससे अब 75 अन्य जगहों पर वैक्सीनेशन का कार्य चलेगा. अब न तो लोगों को बड़े अस्पतालों में आने की जरूरत रहेगी और न ही उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए खड़ा रहना पड़ेगा. जिला में अब तक 58 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details