हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के दूसरे स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल - हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस

प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन को लेकर सतर्क हो गया. विभिन्न जिलों के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेज दिए गए हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट में साफ हो जाएगा कि प्रदेश में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन है या नहीं.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 31, 2021, 2:24 PM IST

शिमला:सूबे में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. कोविड पॉजिटिव मरीजों के 525 सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आने की संभावना है.

जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में साफ हो जाएगा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन फैल रहा है या नहीं. यह सैंपल प्रदेश के पांच जिलों ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव लोगों के हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल पड़ी है.

2600 के करीब पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

प्रदेश सरकार ने तेजी से बढ़ रही महामारी से बचने के लिए प्रदेश की जनता को अलर्ट किया है. हिमाचल में एक्टिव मामलों की संख्या 2600 के करीब पहुंच गई है. एक महीने पहले यह संख्या 150 के करीब थी. इस बीमारी से मौत का आंकड़ा भी 1,025 से ज्यादा हो गया है. इनकी संख्या महीने पहले 950 थी. मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है.

सैंपल बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

ऊना में अभी तक सबसे ज्यादा 603 एक्टिव मामले हैं. जिला सोलन में इनकी संख्या 500 के करीब है. सिरमौर का आंकड़ा 250 के करीब पहुंच गया है. नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य और सीएमओ को लगातार एडवाइजरी जारी कर सैंपल बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है. प्रत्येक जिले में 500 से अधिक सैंपल लेने के लिए कहा गया है. जिन जिलों की जनसंख्या ज्यादा है वहां 700 से 800 सैंपल लेने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:तताहर गांव में जले बिजली के उपकरण, बोर्ड से मुआवजे की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details