रामपुर:रामपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल में 20 व 21 अप्रैल को निशुल्क नसों, हड्डियों एवं जोड़ रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा. जानकारी देते हुए मंडलीय प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामपुर डॉ. नीतू पान्टा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन 20 व 21 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल में किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के साथ-साथ अन्य लोग भी इस शिविर में आकर अपना इलाज करवा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि जिनकी उम्र 30 साल से ऊपर है, अगर आपके हाथ, पांव सुन्न होते हैं, जल्दी थक जाते हैं, कमर दर्द से परेशान हैं, आपका वजन बढ़ रहा है, मधुमेह से पीड़ित हैं, घुटनों में दर्द होती है और आपकी नसें पलटती हैं और रोजाना शराब या सिगरेट का सेवन करते हैं. ऐसे लोग अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम चंडीगढ़ से आएगी जो मरीजों की उपरोक्त संबंधित बीमारियों की आधुनिक तकनीकी से जांच करेगी.