शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने मामले में सिद्धि विनायक सेवा मंडल ट्रस्ट शिमला के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह आदेश न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने ध्वनि प्रदूषण से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान पारित किया.
मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय को यह बताया गया कि गणेश चतुर्थी के त्यौहार के दौरान पिछले 10 सालों से ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस अधीक्षक शिमला और जिलाधीश शिमला द्वारा कोई जहमत नहीं उठाई गई.