शिमला: हिमाचल हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद नादौन पुलिस द्वारा चंबा जिला के सात लोगों के साथ थाने में चार घंटे तक मारपीट किये जाने को अदालत ने गंभीरता से लिया है. हाई कोर्ट के न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने एसपी हमीरपुर और एसपी चंबा को आदेश दिए हैं कि वे इस बारे में जांच करें और अपने-अपने शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट को अवगत करवाए.
मामले के अनुसार चंबा के देह्ग्राम गांव के निवासी याकूब, रशीद मोहम्मद, बशीर मोहम्मद, अमीना, राज बेगम, दीन खान और रमजान ने हाई कोर्ट के समक्ष अग्रिम जमानत दायर की थी. हाई कोर्ट ने इन सभी प्रार्थियो को पांच जुलाई को अग्रिम जमानत दे दी. जब प्रार्थी हाई कोर्ट के आदेशो की सत्यापित प्रति लेकर चंबा जाते समय नादौन पहुंचे तो नादौन पुलिस ने उन्हें रोका.