हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कटघरे में मंडी जेल पुलिस, न्यायिक हिरासत में हुई मौत के मामले में HC ने मांगा जवाब - mandi jail

मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक मंडी, जिलाधीश मंडी व मुख्यमंत्री से जांच बाबत आग्रह किया था, लेकिन आज तक इस मामले में उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. पत्र के माध्यम से मृतक की पत्नी ने न्यायालय से गुहार लगाई है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए ताकि उसके परिवार को न्याय मिल सके.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट

By

Published : Jun 12, 2019, 8:38 PM IST

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने न्यायिक हिरासत में हुई मौत के मामले में प्रदेश सरकार से 4 सप्ताह में जवाब तलब किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी व न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने मृतक की पत्नी द्वारा मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र पर संज्ञान लेने के बाद उपरोक्त आदेश पारित किए.

मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र के अनुसार मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति को 30 अक्टूबर 2018 को पुलिस ने घटा चौकी मंडी से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे जुडिशल कस्टडी के लिए मंडी जेल भेज दिया गया था. पत्र के अनुसार पुलिस ने न्यायिक हिरासत में उसके पति के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट

पत्र के अनुसार 31 अक्टूबर 2018 को मृतक की पत्नी को मंडी जेल से टेलीफोन कॉल आया और उसे बताया गया कि उसके पति की हालत नाजुक है. जब वे मंडी अस्पताल पहुंची तो उसे बताया गया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. उसका कहना है कि उसके पति के शरीर पर चोट के निशान थे. यही नही उसका दांत भी टूटा हुआ था.

मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक मंडी, जिलाधीश मंडी व मुख्यमंत्री से जांच बाबत आग्रह किया था, लेकिन आज तक इस मामले में उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. पत्र के माध्यम से मृतक की पत्नी ने न्यायालय से गुहार लगाई है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए ताकि उसके परिवार को न्याय मिल सके. प्रार्थी के अनुसार उसके अलावा मृतक की मां व तीन छोटे बच्चे हैं. मामले पर सुनवाई 7 अगस्त को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details