हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टाउन हॉल मामले में HC का फैसला, महापौर और उप-महापौर अपनी पुरानी जगह ही रहेंगे विराजमान - टाउन हॉल मामले में HC का फैसला

हाईकोर्ट ने महापौर और उप महापौर को टाउन हॉल शिमला की इमारत में बैठने के आदेश दिए हैं. जबकि निगम के दूसरे स्टाफ को यहां बैठने की अनुमति नहीं होगी.

HC decision on town hall

By

Published : Sep 6, 2019, 4:42 PM IST

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने नगर निगर शिमला के कार्यालय पर अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने महापौर और उप महापौर को टाउन हॉल शिमला की इमारत में बैठने के आदेश दिए हैं. जबकि निगम के दूसरे स्टाफ को यहां बैठने की अनुमति नहीं होगी.

ये फैसला मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमन्यन और न्यायमूर्ति अनूप चितकारा ने सुनाया. खंडपीठ ने कहा कि सरकार के साथ विचार विमर्श करने के बाद बची हुई जगह को हाइ एंड कैफे के लिए भी इस्तेमाल किया जाए, जिसमें पढ़ने की सुविधा भी हो. इसके अलावा यहां पर सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पारंपरिक हस्तकला और दस्तकारी की वस्तुओं को रखा जाए.

राजेंद्र शर्मा, संवाददाता

ये भी पढ़ें: किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान को मंत्री के नाम पर धमकी, CM बोले- सत्यता का पता लगाना जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details