शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पेंशन संबंधी एक अहम फैसला सुनाया है. आयुर्वेद विभाग ने एक रिटायर डॉक्टर की पेंशन ये कहकर बंद की थी कि एडहॉक के तहत सेवा अवधि पेंशन के लिए नहीं गिनी जाएगी. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने रामकृष्ण शर्मा की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई के बाद आयुर्वेद विभाग का आदेश रद्द कर दिया. याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार, 11 अक्टूबर 2019 को जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर बिलासपुर ने अकाउंटेंट जनरल को कहा था कि प्रार्थी की पेंशन बंद कर दी जाए.
प्रार्थी की सेवाओं को 15 मई 2003 के बाद रेगुलर किया गया था. राज्य सरकार के वित्त विभाग के निर्देश के अनुसार, प्रार्थी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन लिए जाने का हक नहीं रखता है. वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार, वह केवल कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड के तहत पेंशन लेने का हक रखता है.
प्रार्थी को 23 जनवरी 1999 को एडहॉक बेस पर आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिली थी. उसकी सेवाओं को 25 नवंबर 2006 को नियमित किया गया था. प्रार्थी 31 दिसंबर 2011 को सेवानिवृत्त हो गया था बाद में वह पुरानी पेंशन स्कीम के तहत नियमित पेंशन ले रहा था.