शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संजय करोल के पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिफारिश किये जाने पर प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायाधीश करोल को बधाई दी है. शिमला पहुंचे जस्टिस करोल के सम्मान में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गोष्ठी का आयोजन किया गया.
आजकल न्यायाधीश संजय करोल त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों से मिलने शिमला आये हुए हैं. इस अवसर पर न्यायमूर्ति संजय करोल ने कहा कि उन्हें यह साझा करने में गर्व महसूस होता है कि राष्ट्रीय सूचकांक के अनुसार हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शीर्ष उच्च न्यायालयों में से एक है. उन्होंने जोर दिया कि बेंच की ताकत मजबूत बार में स्थित है.
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य आदर्श विशेष रूप से गरीबों के आंसुओं को मिटा देना है ,जिसके लिए उन्होंने सुलह और मध्यस्थता के तरीकों को भी अपनाया है और पंचायत स्तर पर कानूनी क्लीनिक खोलने का प्रस्ताव भी दिया है, ताकि गरीबों को कानूनी प्रक्रिया से लाभान्वित किया जा सके.
मूल रूप से कांगड़ा के रहने वाले हैं जस्टिस करोल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 29 अक्तूबर को सिफारिश की गई थी कि न्यायाधीश संजय करोल हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश है और वे त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त होने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है. न्यायाधीश संजय करोल का जन्म 23 अगस्त 1961 को कांगड़ा जिले के गरली गांव में हुआ और प्रारंभिक शिक्षा शिमला के सेंट एडवर्ड से प्राप्त की.