हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तिरन में वन काटुओं ने हरे पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, विभाग अभी तक बेखबर

मुंडाघाट के साथ लगते क्षेत्र तिरन में देवदार के दो पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

By

Published : Feb 17, 2019, 10:25 AM IST

concept

शिमला: मुंडाघाट के साथ लगते क्षेत्र तिरन में देवदार के दो पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

concept

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिरण में देवदार के पेड़ काटे जा रहे हैं. इस बारे में वन विभाग को भी कोई खबर नहीं लगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक लकड़ियां बरामद नहीं की हैं, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पेड़ काटने वाले लोगों का पता लगाया जाएगा.
शिमला ग्रामीण डीएफओ सुशील राणा ने कहा कि उन्हें अभी तक पेड़ काटने की शिकायत नहीं मिली है. अगर तिरन में पेड़ काटे जा रहे होंगे तो इसको लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डीएसपी दिनेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पुलिस ने थाना ढली के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details