हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में शुरू हुई HAS परीक्षा, शिमला में 43 केंद्र किए गए हैं स्थापित - HAS exam news

कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. इसके लिए जिला शिमला में 43 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें करीब 9 हजार 314 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कोरोना से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों में पूरी एहतियात बरती जा रही है. अभ्यर्थियों का तापमान जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया.

HAS exam in shimla
शिमला में एचएएस परीक्षा

By

Published : Sep 13, 2020, 12:12 PM IST

शिमला:कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. इसके लिए जिला शिमला में 43 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें करीब 9 हजार 314 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कोरोना से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों में पूरी एहतियात बरती जा रही है. अभ्यर्थियों का तापमान जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया.

इसके अलावा गेट पर ही सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों में सामाजिक दूरी के तहत अभ्यार्थियों को बिठाया गया. जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को ही सभी केंद्रों को सेनिटाइज किया गया था. खास कर रविवार को बसों की भी व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है. सुबह 10 बजे सामान्य अध्ययन परीक्षा जबकि दोपहर 2 बजे व्यवहारिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अतिरिक्त उपायुक्त और एसडीएम भी सुबह ही परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे.

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि कोविड के चलते इस बार एचएएस की परीक्षा करवाना मुश्किल था, लेकिन कोरोना संकट के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सभी केंद्रों में उचित व्यवस्था की गई है. कोविड पॉजिटिव छात्र या किसी कोरोना संक्रमित के कॉंट्रेट में आए छात्रों के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं.

परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यार्थियों का कहना है कि केंद्रों में उचित व्यवस्था की गई है. तापमान चेक करने के बाद ही केंद्रों में जाने दिया जा रहा है. इस बार बसों की भी उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस बार तैयारी के लिए समय काफी मिला, लेकिन लाइब्रेरी बंद होने से घरों में ही तैयारी करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच NEET-2020 परीक्षा आज, हिमाचल में बनाए गए 20 सेंटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details