शिमला:कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. इसके लिए जिला शिमला में 43 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिसमें करीब 9 हजार 314 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कोरोना से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों में पूरी एहतियात बरती जा रही है. अभ्यर्थियों का तापमान जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया.
इसके अलावा गेट पर ही सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों में सामाजिक दूरी के तहत अभ्यार्थियों को बिठाया गया. जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को ही सभी केंद्रों को सेनिटाइज किया गया था. खास कर रविवार को बसों की भी व्यवस्था की गई है.
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है. सुबह 10 बजे सामान्य अध्ययन परीक्षा जबकि दोपहर 2 बजे व्यवहारिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अतिरिक्त उपायुक्त और एसडीएम भी सुबह ही परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे.