हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Sep 9, 2020, 8:23 PM IST

ETV Bharat / state

कंगना के समर्थन में फिर बोले विज, कहा- चुन-चुन कर कार्रवाई करना किसी सरकार को शोभा नहीं देता

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश सबका है कोई भी कहीं पर भी अगर इस देश को टुकड़े-टुकड़े करके देखने की कोशिश करता है तो वह देश का दुश्मन है. इस देश के हर प्रांत पर हर व्यक्ति का उतना ही अधिकार है जितना उस प्रदेश में रहने वाले लोगों का है.

anil vij statement on kangna ranaut
अनिल विज कंगना रनौत.

अंबाला/शिमला:हरियाणा के गृह मंत्री कंगना रनौत का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. बीएमसी की टीम की तरफ से कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित दफ्तर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अब गृह मंत्री अनिल विज बदले से जोड़ कर देख रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि जो रहा है वो किसी भी सरकार को शोभा नहीं देता.

'हर प्रांत पर हर देशवासी का अधिकारी'

कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश सबका है कोई भी कहीं पर भी अगर इस देश को टुकड़े-टुकड़े करके देखने की कोशिश करता है तो वह देश का दुश्मन है. इस देश के हर प्रांत पर हर व्यक्ति का उतना ही अधिकार है जितना उस प्रदेश में रहने वाले लोगों का है. किसी को कहीं जाने से रोका नहीं जा सकता. किसी पर रुकावट नहीं पैदा की जा सकती.

वीडियो.

'चुन-चुन कर कार्रवाई करना शोभा नहीं देता'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जो कह रही है कि हमने कंगना रनौत का अवैध निर्माण गिराया वह बहुत अच्छी बात है अगर उन्होंने मुंबई के सारे अवैध निर्माण गिरा दिए और एक साथ गिरा दिए तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन चुन-चुन कर कार्रवाई करना, चुन-चुन कर प्रताड़ित करना और चुन-चुन कर धमकियां देना है ठीक बात नहीं है. यह किसी भी सरकार को शोभा नहीं देता.

कंगना के समर्थन में पहले भी दे चुके हैं बयान

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले कंगना की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि, कंगना रनौत को पुलिस सुरक्षा दी जाए. उसे खुलकर सच बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. आप किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि मुंबई क्या शिवसेना का खानदानी प्रदेश है, क्या उनके पिता का प्रदेश है? मुंबई भारत का हिस्सा है कोई भी वहां जहां सकता है. जो इस प्रकार की धमकियां देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आप किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते.

ये पढ़ें-उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details