शिमला: साढ़े चार दशक से भी अधिक समय तक कांग्रेस को समर्पित रहे हर्ष महाजन ने भाजपा में शामिल (Harsh Mahajan Joins BJP) होते ही सोनिया गांधी व प्रतिभा सिंह पर बड़े आरोप लगाए हैं. हर्ष महाजन ने कहा कि जैसे देश में पार्टी पर मां-बेटे यानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी का राज है, वैसे ही हिमाचल में भी मां-बेटे यानी प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह का दबदबा है. हर्ष महाजन के इन आरोपों के बाद हिमाचल कांग्रेस की स्थिति असहज होने वाली है. (Harsh Mahajan on Sonia Gandhi) (Harsh Mahajan on Pratibha Singh).
हर्ष महाजन ने वीरभद्र सिंह की जमकर तारीफ (Harsh Mahajan on virbhadra singh) की. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के रहते हिमाचल में कांग्रेस का अस्तित्व फिर भी था, लेकिन अब छुटभैये नेता रह गए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर एक के बाद एक बड़े हमले बोले. हर्ष महाजन ने आरोप लगाया कि पार्टी में एक वर्ग टिकट की बिक्री कर रहा है. साथ ही पार्टी में विभिन्न पद भी संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सेल ऑफ पार्टी टिकट्स एंड पोस्ट्स हो रहा है. इससे मेरे मन को ठेस पहुंची है. हर्ष महाजन का कहना है कि ऐसे में कांग्रेस हिमाचल में चुनाव नहीं (Himachal assembly election 2022) जीत सकती.