हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हंसराज रघुवंशी ने 15 अगस्त पर भारत के वीरों को किया याद, सुरीली आवाज में दी श्रद्धांजलि - ए वतन मेरे वतन

गायक हंसराज रघुवंशी ने पोस्ट कर सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बॉलीवुड फिल्म 'राजी' के हिट गाने 'ए वतन मेरे वतन' गाने को गाया है. इस गाने को गाते हुए हंसराज ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है.

Hansraj Raghuvanshi
हंसराज रघुवंशी

By

Published : Aug 15, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 8:34 AM IST

शिमला: देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस पर गायक हंसराज रघुवंशी ने पोस्ट कर सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बॉलीवुड फिल्म 'राजी' के हिट गाने 'ए वतन मेरे वतन' गाने को गाया है.

हंसराज रघुवंशी को उनके फैंस 'बाबा जी' भी कह कर बुलाते हैं. 18 जुलाई 1992 को जन्मे हंसराज रघुवंशी ने कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें जून 2019 में गाये गाने ‘मेरा भोला है भंडारी’ गाने से फेम मिला. इस गाने ने उन्हें सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बना दिया.

https://www.facebook.com/HansrajraghuwanshiBaba/posts/1603939536447117

इसके बाद उनके हर सोशल मीडिया अकांउट पर फॉलोवर्स की तादाद बढ़ती चली गई जो अब लाखों में पहुंच गई है. उनके हर एक नये गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि, उनके और भी कई गाने हिट हुए हैं. इनमें डमरु वाला, बाबा जी, गंगा किनारे, फकीरा जैसे गाने शामिल हैं.

हंसराज रघुवंशी ने अब तक ‘मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी, 'चिट्टा तेरा चोला काला डोरो' 'ओ शभुंआ आ हाथ सोठी हो', 'गंगा किनारे चले जाना', 'जोगी बेखिए रूप कमाल वे तु गुदड़ी दे विच लाल', 'भवन बड़ा वे ऊंची धार माईए सोहणा नजारा तेरा मंदिरा दा', 'बम-बम भोले डम डमा डम डोले', 'छोटी सी नन्हीं सी कली हूं रे बाबुल', 'चलो कसोल', 'शिमले रिए शोरिए', 'साईं तरी चौखट पे बन जाए बिगड़े काम' समेत कई गाने गा चुके हैं. इनमें से मेरा भोला है भंडारी गाना काफी हिट हुआ था. इस गाने को लेकर लोगों की ओर से उन्हें काफी प्रशंसा मिली.

https://www.facebook.com/HansrajraghuwanshiBaba/posts/1604019839772420

गौरतलब है कि हंसराज रंघुवंशी के गानों से देवभूमि को देश के कोने-कोने में पहचान मिल रही है. उनके गानों को युवा काफी पसंद कर रहे हैं. हंसराज रघुवंशी मूल रूप से अर्की तहसील के मांगल गांव के रहने वाले हैं. उन्हें बचपन से ही गिटार बजाने और गाना गाने का शौक था. समय मिलने पर अक्सर वे अकेले में गुनगुनाते रहते थे. बता दें कि उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई जिला मंडी के एमएलएसएम सुंदरनगर से की है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details