हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Second In Good Governance: जिला सुशासन सूचकांक में हमीरपुर को मिला दूसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने डीसी को दिया पुरस्कार - सीएम सुक्खू ने डीसी हमीरपुर को किया सम्मानित

सुशासन सूचकांक में हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा. शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा को यह पुरस्कार प्रदान किया. जानकारी के मुताबिक हिमाचल सरकार के आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग ने जिला सुशासन सूचकांक पर रिपोर्ट तैयार की है. पढ़ें पूरी खबर. (Hamirpur Second In Good Governance Index ) (CM sukhu awarded Hamirpur DC)

CM sukhu awarded Hamirpur DC
सीएम सुक्खू ने डीसी हमीरपुर को किया सम्मानित

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 5:14 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक में जिला हमीरपुर ने एक बार फिर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. आर्थिकी और सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक पर वार्षिक रिपोर्ट-2022 में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए जिला हमीरपुर को 35 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा को यह पुरस्कार प्रदान किया.

दरअसल, हमीरपुर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला सुशासन सूचकांक-2022 में आठ मूल विषय आवश्यक बुनियादी ढांचा, मानव विकास, सामाजिक संरक्षण, महिलाएं एवं बच्चे, अपराध, कानून एवं व्यवस्था, पर्यावरण, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और आर्थिक प्रदर्शन शामिल हैं. दूसरे स्तर पर 19 केंद्र बिंदु रखे गए हैं, जिनमें से प्रत्येक विषय के अंतर्गत बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण योजना, सामाजिक न्याय, रोजगार, बच्चों और महिलाओं से संबंधित विषय, हिंसक अपराध, कानून एवं व्यवस्था, अत्याचार, पर्यावरण उल्लंघन, वन क्षेत्र, पारदर्शिता और दायित्व, अर्थव्यवस्था में कृषि और संबद्ध क्षेत्र, वाणिज्य और उद्योग के रूप में योगदान से संबंधित मामले शामिल हैं. तीसरे स्तर पर 90 विशिष्ट कारकों के आधार पर जिलों में उपलब्ध आंकड़ों का एकीकरण और विश्लेषण किया गया है. जिला स्तर सूचकांकों के त्री-स्तरीय मूल्यांकन में जिला हमीरपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया है.

वहीं, उपायुक्त ने इस उपलब्धि के लिए सभी जिलावासियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलावासियों के सहयोग और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बेहतर समन्वय एवं कर्तव्यनिष्ठा से जिला हमीरपुर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम सुखविंदर सिंह की क्लास में हाजिरी भरेंगे डीसी और एसपी, मानसून सीजन में हुए नुकसान और राहत-पुनर्वास कार्य का देंगे फीडबैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details