ठियोग:जिला शिमला के उपमंडल ठियोग की देविमोड़ पंचायत के भड़हेच गांव के नाले में एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है. जिसने ठियोग पुलिस की नींद हराम कर दी है और पुलिस को उलझा कर रख दिया है.
दरअसल ठियोग पुलिस को सूचना मिली कि गांव के नाले में एक व्यक्ति का अधजला शव है, जबकि गांव में किसी की मौत भी नहीं हुई है. नाले में मिले शव को देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और सारे तथ्यों को खंगालने में जुट गए.
नाले में एक व्यक्ति को जलाया गया है
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि नाले में एक व्यक्ति को जलाया गया है. जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कि ये व्यक्ति कौन था. किसके पास रहता था.