हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग: देविमोड़ पंचायत में नाले में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस - ठियोग पुलिस न्यूज

उपमंडल ठियोग की देविमोड़ पंचायत के भड़हेच गांव के नाले में एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है. नाले में मिले शव को देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और सारे तथ्यों को खंगालने में जुट गए.

Devimod Panchayat Theog, देविमोड़ पंचायत ठियोग
फोटो.

By

Published : Jun 15, 2021, 8:10 PM IST

ठियोग:जिला शिमला के उपमंडल ठियोग की देविमोड़ पंचायत के भड़हेच गांव के नाले में एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है. जिसने ठियोग पुलिस की नींद हराम कर दी है और पुलिस को उलझा कर रख दिया है.

दरअसल ठियोग पुलिस को सूचना मिली कि गांव के नाले में एक व्यक्ति का अधजला शव है, जबकि गांव में किसी की मौत भी नहीं हुई है. नाले में मिले शव को देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और सारे तथ्यों को खंगालने में जुट गए.

नाले में एक व्यक्ति को जलाया गया है

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि नाले में एक व्यक्ति को जलाया गया है. जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कि ये व्यक्ति कौन था. किसके पास रहता था.

वीडियो.

लोगों से पूछताछ की जा रही है

उन्होंने कहा कि इस बारे में स्थानीय लोगों से मदद ली जा रही है और पूछताछ भी का जा रही है कि ये व्यक्ति किस के पास रहता था और इसकी मौत कैसे हुई. अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है और सूबे के विधायक राकेश सिंघा ने इस मामले को लेकर एसपी शिमला मोहित चावला से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर शिमला के जुन्गा से फोरेंसिक लैब की टीम ने भी दौरा किया और मौके से सैंपल लेकर लैब के लिए ले गई है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में कल से होंगे देवी हिडिम्बा के दर्शन, पुरातत्व विभाग के अधीन मंदिरों के खुलेंगे ताले

ABOUT THE AUTHOR

...view details