हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा था गुटखा-तंबाकू, एसडीएम ने मारा छापा, 9 बोरियां बरामद - शिमला में गुटखे की नौ बोरियां बरामद

शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी. चार दुकानों और गोदाम से गुटखे से भरी नौ बोरियां बरामद की गईं

एसडीएम ने छापेमारी में 9 बोरियां की बरामद

By

Published : Jul 19, 2019, 9:42 AM IST

शिमला: शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी. चार दुकानों और गोदाम से गुटखे से भरी नौ बोरियां बरामद की गईं. प्रदेश में गुटखा प्रतिबंधित होने के बाद पहली बार इतनी मात्रा में यह नशीली सामग्री मिली है.

शहर में प्रतिबंधित गुटखा बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम शहरी ने लक्कड़ बाजार में दबिश दी

गुरुवार को एसडीएम शहरी टीम के साथ लक्कड़ बाजार पहुंची और टीम के सदस्य को गुटखा खरीदने के लिए एक दुकान में भेजा लेकिन उसे भनक लग गई और उसने इंकार कर दिया, लेकिन जब इन दुकानों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में गुटखा मिलना शुरू हुआ. इसी बीच एक दुकानदार के गोदाम में छापा मारा गया.

ये भी पढ़े; ये तकनीक किसानों के लिए बनी फायदेमंद, जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से मिला छुटकारा

गोदाम में बदबूदार कूड़े की बोरियां रखी हुई थीं ताकि कोई यह समझे की यहां कुछ नहीं है, लेकिन जब बदबूदार कूड़े की बोरियों को हटाया तो सामने ताला लटका था, उसे खोला तो अंदर सात बोरे प्रतिबंधित गुटखे के रखे हुए मिले. मौके पर बरामद एक बोरे की वजन करीब 15 किलो था. नौ बोरे इतने भारी थे कि इन्हें पुलिस थाना सदर ले जाने के लिए प्रशासन को श्रमिक करने पड़े. इनमें चार कारोबारियों के खिलाफ थाना सदर में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा था गुटखा-तंबाकू, एसडीएम ने छापेमारी में 9 बोरियां की बरामद

इसके बाद एसडीएम शहरी ने पुलिस को सूचित किया. एसडीएम की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित तंबाकू बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान चार दुकानदारों से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद गुटखों से भरे नौ बोरी बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details