शिमला: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में जहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं, हिमाचल में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दो वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है. कामकाज बंद होने के चलते इन मजदूरों को खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसे में है शिमला गुरुद्वारा सिंह सभा इन मजदूरों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है.
खराब मौसम के बीच भी गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्यों ने कृष्णनगर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट बांटे. उन्होंने जरूरतमंद लोगों को लंगर के खाने के पैकेट बांटे, जिससे उन लोगों को खाना नसीब हो पाया.
गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्य बिटू पन्ना ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जो लोग मजदूरी कर अपने लिए खाना जुटाते थे, उन लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन्होंने सरकार की अनुमति के बाद कृष्णा नगर के समीप वाल्मीकि मंदिर के पीछे रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ गरीब लोगों को लंगर बांटा है.
उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी यह अपील की है इस संकट की घड़ी में जहां प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है, ऐसे में उन गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए जिन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस तरह के लोगों को कुछ राशन मुहैया करवाया जाए, जिससे कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं आती तब तक यह लोग आराम से खाना खा सकें.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: मनाही के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोग, पुलिस ने लौटाया