हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरुद्वारा सिंह सभा बनी गरीबों का सहारा, संकट की घड़ी में मजदूरों को बांटा लंगर - शिमला में कर्फ्यू

शिमला में कर्फ्यू के चलते जो गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्यों ने कृष्णनगर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट बांटे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और अन्य लोगों से भी गरीब लोगों की सहायता करने की अपील की.

Gurudwara Singh Sabha distributed food packets to poor people
गुरुद्वारा सिंह सभा बनी गरीबों का सहारा

By

Published : Mar 27, 2020, 2:07 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में जहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं, हिमाचल में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दो वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है. कामकाज बंद होने के चलते इन मजदूरों को खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसे में है शिमला गुरुद्वारा सिंह सभा इन मजदूरों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है.

खराब मौसम के बीच भी गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्यों ने कृष्णनगर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट बांटे. उन्होंने जरूरतमंद लोगों को लंगर के खाने के पैकेट बांटे, जिससे उन लोगों को खाना नसीब हो पाया.

वीडियो रिपोर्ट

गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्य बिटू पन्ना ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जो लोग मजदूरी कर अपने लिए खाना जुटाते थे, उन लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन्होंने सरकार की अनुमति के बाद कृष्णा नगर के समीप वाल्मीकि मंदिर के पीछे रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ गरीब लोगों को लंगर बांटा है.

उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी यह अपील की है इस संकट की घड़ी में जहां प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है, ऐसे में उन गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए जिन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस तरह के लोगों को कुछ राशन मुहैया करवाया जाए, जिससे कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं आती तब तक यह लोग आराम से खाना खा सकें.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: मनाही के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोग, पुलिस ने लौटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details