शिमला:संजौली में हर रविवार को गुरुद्वारा साहिब संजौली में लंगर लगता था, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के इस संकट की घड़ी में गुरु का घर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनके रोजगार के साधन कर्फ्यू के चलते बंद हो गए हैं.
गुरुद्वारा साहिब ढली, संजौली में प्रतिदिन 150 से 200 लोगों को भोजन करवा रहा है. यही नहीं कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सुबह से शाम तक पहरा दे रहे पुलिस कर्मियों को भी स्वेच्छा से चाय-पानी पूछ रहे हैं. इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब संजौली के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होने जिला प्रशासन से अनुमति ली है.