शिमला: आज देशभर में गुरु नानक जी की 550वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं गुरु नानक जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों विशेषकर सिख समुदाय को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बधाई दी है.
देश भर में गुरु नानक जयंती की धूम, राज्यपाल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीं शुभकामनाएं - गुरु नानक जी की 550वीं जयंती
गुरु नानक जी की 550वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं गुरु नानक जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
देश भर में गुरु नानक जयंती की धूम, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नानक देव पहले सिख गुरू थे और उनकी जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने एक भगवान की वकालत की जो सबके भीतर है और शाश्वत सत्य है.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गुरु नानक देव ने अपनी शिक्षाओं से पूरे विश्व को प्रकाशित किया और मानवता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि हमें शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए उनकी शिक्षाओं को अपनाना चाहिए.