शिमला: बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया मर्डर केस में फिर से सुनवाई मंगलवार को डबल बेंच कोर्ट जस्टिस अनूप चिटकारा के अदालत में हुई. जज ने मामले में अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद निर्धारित की है.
गौरतलब है की गुड़िया के परिजनों ने सीबीआई जांच से असंतुष्ट थे और मामले में फिर से जांच करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन जज ने अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद रखी है.
गौरतलब है की गुड़िया चार जुलाई 2017 को स्कूल से घर लौटने के बाद से लापता हो गई थी और छह जुलाई की सुबह उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कोटखाई पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की कस्टोडियल मौत हो गई थी.