हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुड़िया के माता-पिता की गुहार, NIA से करवाई जाए जांच, कल सीएम जयराम से भी करेंगे मुलाकात - गुड़िया दुष्कर्म

गुड़िया के माता-पिता बेटी के साथ हुए अपराध की जांच एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी से करवाना चाहते हैं. इस मांग को लेकर गुड़िया के माता-पिचा गुरूवार को शिमला में सीएम जयराम ठाकुर से भी मिलेंगे.

gudiya parents demand nia investigate gudiya murder case
फाइल फोटो.

By

Published : Nov 27, 2019, 10:12 PM IST

शिमला: हिमाचल को दहला देने वाले गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में बिटिया के माता-पिता अब तक की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. गुड़िया के माता-पिता इस मामले की जांच एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी से करवाना चाहते हैं. इस मांग को लेकर गुड़िया के माता-पिचा गुरूवार को शिमला में सीएम जयराम ठाकुर से भी मिलेंगे.

सीएम के साथ उनकी प्रस्तावित मुलाकात का समय सांय साढ़े चार बजे तय किया गया है. परिजन इस केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाना चाहते हैं, ताकि उन्हें न्याय मिल सके. परिजनों ने सीबीआई की जांच से भी संतुष्टि नहीं जताई है. उनका मानना है कि गुड़िया के गुनहगार एक से अधिक हैं. गुड़िया के पिता ने आशंका जताई है कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिन लोगों के फोटो वायरल हुए थे, वे इस दुष्कर्म व हत्या मामले में शामिल हो सकते हैं.

परिजनों को उम्मीद है कि सीएम जयराम ठाकुर व राज्य सरकार उनकी मांग को गंभीरता से लेंगे. वहीं, मदद सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष तनुजा थाप्टा ने भी परिजनों की बात से सहमति जताई है और कहा है कि सीबीआई की जांच से आगे बढ़कर न्यायिक या एनआईए की जांच हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details